Korba News : असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात, चालक के साथ की जमकर पिटाई
Korba News : दो दिन पूर्व कोरबा शहर के राताखार मोहल्ले के समीप एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचा दिया था। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर देने वाले युवकों ने ट्रक चालकों और आने-जाने वालों के साथ मारपीट कर आतंक का वातावरण निर्मित कर दिया था। असामाजिक तत्वों ने पुलिस के सामने ही एक चालक को बुरी तरह पीटा। जान बचाकर चालक को वहां से भागना पड़ा। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है की कई घंटे तक कैसे असामाजिक तत्वों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई थी।
बताया जा रहा है कि राताखार निवासी 15 वर्षीय टिका दुबे अपने दो दोस्तों के साथ कहीं घूमने गया हुआ था इंस्टाग्राम कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर किनारे राताखार के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी घटना से मौत हो गई इस हफ्ते के बाद लोगों ने चक्का जाम कर दिया और दो वाहनों में आज भी लगा दी इसके बाद आग पर काबू पाने पहुंचे दमकल वाहन पर भी तोड़फोड़ किया गया वहीं मथुरा में कुछ लोग घायल भी हो गए यह सब कुछ पुलिस के मौजूदगी में हो रहा था लेकिन वह भी मजबूर थे काफी देर रात तक चली इस घटना के बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ ।
Korba News : असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात, चालक के साथ की जमकर पिटाई
इस मामले में ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इस घटना के बाद कोरबा ट्रक मालिक एसोसिएशन ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंप कर उत्पाद मचाने वाले और मारपीट करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है ताकि इस तरह की घटना दोबारा कोरबा में ना हो सके। ट्रक मालिक एसोसिएशन का कहना है कि ट्रक चालकों और मालिकों को सुरक्षा प्रदान किया जाए इसके अलावा ऐसी स्थिति में निपटने के लिए उन्हें तत्काल सुरक्षा प्रदान किया जाए।