CG Weather Update: एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, दो दिन बाद हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार
जनवरी के अंत में ठंड कमजोर, आज से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय, 28 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश व मेघगर्जन के आसार, तापमान में 1–3°C बढ़ोतरी संभव

-
जनवरी के आखिरी हफ्ते में ठंड का असर कमजोर
-
नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आज से सक्रिय
-
28 जनवरी को उत्तर CG में हल्की बारिश-मेघगर्जन, तापमान 1–3°C बढ़ेगा
CG Weather News : जनवरी के आखिरी सप्ताह में ठंड का असर लगातार कम हो रहा है. उत्तरी इलाकों में लोगों को धीरे-धीरे कोहरे और ठंड से राहत मिल रही है. अब नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आज से एक्टिवेट होने की संभावना जताई गई है. इसके प्रभाव से उत्तरी छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद यानी 28 जनवरी को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ मेघगर्जन होने की संभावना है. वहीं प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में 1-3°C की क्रमिक वृद्धि होने होने की संभावना है.
कोरबा – गणतंत्र दिवस पर आकर्षक और रंग बिरंगी रोशनी ने नहाया सर्वमंगला चौकी
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव और सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया है. इस दौरान किसी भी इलाके में बारिश नहीं दर्ज हुई है. हालांकि जल्द ही वर्षा की गतिविधि होगी. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और उससे लगे हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को 26 जनवरी को प्रभावित करने की संभावना है. 30 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. कल यानी 26 जनवरी 2026 को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि का क्रम जारी रहने की संभावना है. 31 जनवरी से वर्षा की गतिविधि प्रारंभ होने की संभावना है.
Chhattisgarh – धान खरीदी में बड़ी लापरवाही! कलेक्टर ने 10 नोडल अफसरों को थमाया नोटिस
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में सोमवार को मौसम शुष्क और धुंध छाए रहने की संभावना है. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रह सकता है.








































