
Chhattisgarh : स्कूल में फिर चोरी, सबमर्सिबल पंप और केबल वायर पार
राजनांदगांव : जीई रोड बनभेड़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक बार फिर चोरी हुई है। चोर शुक्रवार रात स्कूल के पीछे से घुसे। उन्होंने सबमर्सिबल पंप और 400 फीट केबल वायर चुरा लिया। इसकी सीसीटीवी भी सामने आया है।
स्कूल प्रशासन ने लालबाग ग्रामीण थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो में 2 अज्ञात लोग चोरी करते दिख रहे है। बता दें कि DPS में चोरी की यह 7वीं घटना है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। माना जा रहा है कि नशे की लत के कारण युवा वर्ग चोरी जैसी गतिविधियों में शामिल हो रहा है। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री भी इस समस्या को बढ़ा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस बड़े अपराधियों पर कार्रवाई करने से बचती है। मध्य प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी और स्थानीय स्तर पर इसकी बिक्री जारी है।