Animal: इस सीन के लिए 1,2 नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर को 20-25 जड़े थे थप्पड़, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
Animal: इस सीन के लिए 1,2 नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर को 20-25 जड़े थे थप्पड़, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म से डायरेक्टर संदीप वांगा ने एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. ये फिल्म एक्शन से भरपूर है. फिल्म में रणबीर कपूर कभी मशीन गन चलाते नजर आए हैं तो कभी फाइट करते हुए. एक्टर्स के ही एक्शन करने पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. जिसके बाद संदीप के भाई प्रणय रेड्डी वांगा उनके सपोर्ट में आए हैं और खुलासा किया है कि एक्टर्स के साथ एक्ट्रेस के रोल को भी फिल्म में तवज्जो दी गई है.
Read:- मात्र 6 हजार में मिल रहा Nokia का ये धाकड़ स्मार्टफोन,7500mAh की सॉलिड बैटरी के साथ मिलेंगे लबालब फीचर्स
प्रणय ने एक इंटरव्यू में एक सीन के बारे में बताया है जिसमें रश्मिका ने रणबीर को 20-25 थप्पड़ जड़े थे. उसके बाद वह शॉट सही हुआ था. आईड्रीम को दिए इंटरव्यू में प्रणय ने बताया कि संदीप के लिए रणबीर के साथ रश्मिका का किरदार भी उतना ही इंपोर्टेंट था. उन्होंने बताया कि करवाचौथ वाले सीन में रश्मिका के किरदार पर पूरी तरह फोकस किया गया था.
रश्मिका ने जड़े 20-25 थप्पड़
प्रणय ने बताया कि करवाचौथ वाले सीन में रणबीर की मुश्किल से चार लाइन्स थी और पूरा सीन चार पेज का था जिसमें रश्मिका के किरदार पर फोकस किया गया था. उन्होंने ये भी बताया कि इस सीन के दौरान रणबीर ने रश्मिका से कहा था कि वह सही सीन शूट करने के लिए उन्हें कितनी बार भी मार सकती हैं. 20-25 बार रश्मिका ने रणबीर को थप्पड़ मारा था जिसके बाद सही सीन आया था.
Animal: इस सीन के लिए 1,2 नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर को 20-25 जड़े थे थप्पड़, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
रणबीर का ऐसा था रिएक्शन
प्रणय ने बताया कि रणबीर इस दौरान इनसिक्योर नहीं थे. वह बस चाहते थे कि सीन एक दम सही हो.
एनिमल की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को लोगों के मिक्स रिव्यू मिले हैं.