AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateNationalTaza Khabarदेश
Crime News : बहन के प्रेम विवाह से नाराज आरोपी भाइयों ने जीजा की तलवार से काटकर की हत्या, चार गिरफ्तार
नई दिल्ली: हरियाणा के यमुनानगर से ऑनर किलिंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज उसके भाइयों ने अपने जीजा की तलवार से काटकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में की है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिषेक और रिशु एक साल पहले ही शादी कर चुके थे.
अभिषेक के यमुनानगर आने की भनक रिशु के भाइयों को लग गई गई थी. इसके बाद रिशु के भाई अपने कुछ दोस्तों के साथ अभिषेक से मिलने पहुंचे और उसके ऊपर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में अभिषेक और उसके कुछ दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद अभिषेक की मौत हो गई.
Crime News : बहन के प्रेम विवाह से नाराज आरोपी भाइयों ने जीजा की तलवार से काटकर की हत्या, चार गिरफ्तार
इस मामले को लेकर यमुनानगर सिटी के एसएचओ जगदीश चंद्र ने कहा कि हमारी जांच में पता चला है कि रिशु के भाई उसकी इस शादी के खिलाफ थे. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. जांच के दौरान कई और लोगों से पूछताछ किया जाना बाकी है. अगर इस मामले में किसी और की भी संलिप्ता सामने आई तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.