Bilaspur Murder News : साइकिल बेचने से नाराज भाइयों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, मौत के बाद जलाया दिया शव

Bilaspur : हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां साइकिल के लिए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने आरोपी की साइकिल मांगकर ले जाने के बाद बेच दी, जिससे नाराज होकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को जलाकर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया गया. यह पूरा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र के सेमरी गांव का है.
जानकारी के मुताबिक, बेलगहना क्षेत्र के जोबापारा सेमरी निवासी महिला बालकुंवर भैना ने बीते 28 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 फरवरी की रात से उनका बेटा मिलाप सिंह भैना घर नहीं लौटा है. उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव का सतबीर यादव उसे घर से बुलाकर ले गया था.
Also Read – Chhattisgarh : मंत्री को चोर और बेवकूफ कहा, जनपद सदस्य का वीडियो वायरल
पुलिस ने सतबीर यादव और उसके भाई देवनाथ यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उन्होंने पहले इधर-उधर की बातें कर गुमराह करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के बयान, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. जब ठोस साक्ष्य मिले, तो दोनों भाइयों से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद वे टूट गए और हत्या कर शव जलाने की बात स्वीकार कर ली.