AAj Tak Ki khabarJharkhand
NHAI द्वारा नाला निर्माण कार्य को जहां तहां अधूरा छोड़ने से ग्रामीणों में रोष कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद/निरसा : निरसा क्षेत्र में NHAI द्वारा नेशनल हाइवे के दोनों ओर जहां तहां नाला निर्माण करने हेतु खुदाई का कार्य आधा अधूरा छोड़े जाने से ग्रामीणों में अधिकारियो एवं जन प्रतिनिधियों के विरुद्ध काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते लगभग 3-4 महीने से नाला खुदाई कार्य को आधा अधूरा जहां तहां छोड़ दिया गया है। जिस कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्य अधूरा रहने के कारण जहां तहां जल का जमाव हो रहा है। जिस कारण बीमारियों का भय बना रहता है नाले में कहीं कहीं छड़े निकली हुई है। लेकिन किसी का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कुछ ही दूरी पर प्रखंड कार्यालय है। फिर भी न ही अधिकारी ओर न ही जन प्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान दे रहें है।