Korba News – हसदेव नदी के किनारे रेत में दबी मिली अज्ञात लाश, जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम

कोरबा – बांगो थाना क्षेत्र के कछार गांव में हसदेव नदी के किनारे रेत में आधा दबा अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर फोरेंसिक जांच शुरू की है। सोमवार को ग्रामीण दैनिक कार्य के लिए नदी गए थे, तभी एक व्यक्ति ने रेत में हाथ-पैर बाहर निकले देखे। पास जाकर देखने पर केवल अंडरगारमेंट में शव मिला। ग्रामीण ने कोटवार को सूचना दी, जिसके बाद बांगो थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
Covid In CG – रायपुर में 48 घंटे में मिले 6 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 13
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम और फोरेंसिक (एफएसएल) परीक्षण के लिए भेजा गया है। मृतक की उम्र लगभग 40-45 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई और सोशल मीडिया पर शव की तस्वीरें साझा कीं। साथ ही गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू की गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की पहचान के लिए जानकारी साझा करने की अपील की है।
पुलिस के अनुसार, शव बांगो डैम के पास मिला, जिसके कारण आशंका है कि डैम से पानी छोड़े जाने के बाद तेज बहाव में व्यक्ति की डूबने से मौत हुई हो। हालांकि, मौत का कारण और परिस्थितियां फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होंगी।