
मालखरौदा….. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती/मालखरौदा : ग्राम पंचायत जमगहन मे द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया की हील प्रोजेक्ट द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मितानिन, आंगनवाड़ी,महिला समुह और स्वच्छता दीदीओ का सम्मान सामारोह रखा गया, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मा. पुर्णिमा खुंटे जी जिला पंचायत सदस्य सक्ती थी, कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रुप मे मा. किश्मत नंदा जी कार्यक्रम अधिकारी लेप्रोसी मिशन हील प्रोजेक्ट, मा. डाँ एस के पटेल जी जिला चिकित्सा अधिकारी सिविल सर्जन सक्ती, मा. कुशुम खुंटे जी सरपंच ग्राम पंचायत जमगहन,मा. एम आर केवट जी सीडीओ हील प्रोजेक्ट, मा. सावित्री जांगडे जी उप सरपंच जमगहन, मा. अनिता घृतलहरे जी सामाजिक कार्यकर्त्ता सक्ती, मा. डाँ गजेन्द्र जी, मा. शकुंतला जी पंच, मा. विनिता जी पंच, मा. जगबाई जी पंच, मा.तेरस लहरे जी पंच,मा. नीता साण्डे जी पंच, मा. सरोज सिदार जी पंच, मा. रामेश्वर जांगडे जी उप सरपंच प्रतिनिधि थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. अनिल धिवर जी सह कार्यक्रम अधिकारी लेप्रोसी मिशन हील प्रोजेक्ट थे, इस कार्यक्रम मे हील प्रोजेक्ट के कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि अपने स्वास्थ्य को बचाये रखना है कुष्ठ के प्रति भी हमे सजग रहना है, कुष्ठ को सही समय मे ईलाज नहीं कराने पर व्यक्ति अपंग हो जाता है,बहुत से लोग विभिन्न प्रकार के मादप द्रब्यो की सेवन कर अपने स्वास्थ्य को नुकसान कर लेते हैं,मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा बहुत ही जरुरी है हम एक निवाला कम खायें लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढाये, लोग पढलिख लेंगें तो अपने स्वास्थ्य को भी सुधार लेंगे, एम आर केवट जी ने लेप्रोसी मिशन हील प्रोजेक्ट की उद्देश्य के बारे मे बताया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, अनिल धिवर जी ने कार्यक्रम मे आये सभी मितानिन, आंगनवाड़ी, महिला समुह और स्वच्छता दीदीओ को उनके कार्यो के लिये धन्यवाद दिया,और प्रसस्ती पत्र तथा मैडल देकर सम्मान दिया गया,साथ ही सभी अतिथियों और कार्यक्रम के आयोजन की सहयोग कर्ता को भी धन्यवाद दिया, कार्यक्रम मे बाल सांसद के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, लेप्रोसी मिशन हील प्रोजेक्ट के कार्यकर्त्ता अमिलाल घृतलहरे ने सफल मंच संचालन किया,