Chhattisgarhछत्तीसगढ

ड्राइवर पर एफआईआर तो हुई, अब DSP की पत्नी पर कब गिरेगी गाज?

अंबिकापुर – बलरामपुर में बटालियन में पदस्थ एक डीएसपी की पत्नी का नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाने का वीडियो बीते कुछ दिनों से खूब सुर्खियों में है। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब वाहन चालक के खिलाफ तो FIR दर्ज कर ली गई है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नियमों की खुल्लम-खुल्ला अवहेलना करने वाली अधिकारी की पत्नी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

40 पाव देशी प्लेन शराब के साथ अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करते हुए आरोपी चढ़ा थाना चाम्पा पुलिस के हत्थे

क्या है मामला?

दरअसल, बलरामपुर बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे नीली बत्ती लगे XUV 700 के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ देखा गया कि गाड़ी के दरवाजे, सनरूफ और डिक्की पर भी लोग बैठे हुए थे। इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में परिवार के अन्य सदस्य भी दूसरे सरकारी वाहन में सवार होकर वाटरफॉल घूमने जाते दिख रहे हैं।

Chhattisgarh: फ्रिज खोलते ही जोरदार विस्फोट, किसान की दर्दनाक मौत, गांव में मचा हड़कंप

FIR सिर्फ चालक पर, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चुप्पी क्यों?

वायरल वीडियो की पुष्टि होने पर अंबिकापुर के गांधीनगर थाना में वाहन चालक के खिलाफ धारा 281 BNS, 184 और 177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चालक ने दरवाजे, सनरूफ और बोनट पर लोगों को बैठाकर वाहन चलाया, जिससे यह कृत्य लापरवाही व खतरनाक ड्राइविंग की श्रेणी में आता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वाहन का दुरुपयोग करने वाली DSP की पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अब तक सामने नहीं आई है।

CG – मानसून सत्र की अधिसूचना जारी, 14 जुलाई से शुरू, पांच दिनों तक चलेगा विधानसभा सत्र

देखें एफआईआर की कॉपी

 

ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या नियम-कानून सिर्फ आम लोगों और ड्राइवरों पर ही लागू होते हैं? अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या डीएसपी की पत्नी के खिलाफ भी कानून अपना काम करेगा या मामला यहीं दबा दिया जाएगा।