Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Crime News : गुरूद्वारे से घर लौट रही थी बुजुर्ग महिला, ठगों ने बातों में उलझाकर ठग लिए लाखों रुपये के गहने

CG Crime News : रायगढ़ जिले में सोमवार की सुबह दिनदहाड़े सिटी कोतवाली के ठीक सामने बाइक सवार चार युवकों ने गुरूद्वारे से घर लौट रही महिला को बातों में उलझाकर लाखों रुपये के जेवरात ठग लिए। इसके बाद लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित महिला मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक, मेडिकल संचालक सरबजीत सलूजा की मां विमलारानी (65) सोमवार सुबह गुरूद्वारे से वापस अपने घर लौट रही थी। इस दौरान महिला जब सिटी कोतवाली थाना के सामने पहुंची, तभी बाइक सवार चार युवक महिला के पास पहुंचे और उसे अपनी बातों में उलझाते हुए उसके पहने हुए सोने के आभूषणों की ठगी कर बड़ी आसानी से फरार भी हो गए। परिजनों के अनुसार सोने के आभूषण की कीमत करीब तीन लाख रूपये के आसपास है।

CG Crime News : गुरूद्वारे से घर लौट रही थी बुजुर्ग महिला, ठगों ने बातों में उलझाकर ठग लिए लाखों रुपये के गहने

सिटी कोतवाली थाना के ठीक सामने दिनदहाड़े ठगी की इस घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस बुजुर्ग महिला से पूछताछ करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। इसी बीच सिटी कोतवाली के सामने स्थित सागर सिलाई में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों के फुटेज कैद हुए हैं। पुलिस अब इसी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button