Entertainmentमनोरजन

 Amrapali Nirahua का ये सोंग देखते हि पूरे बॉडी मे मच जाएंगे करंट एक बार जरूर देखे

Amrapali Nirahua का ये सोंग देखते हि पूरे बॉडी मे मच जाएंगे करंट एक बार जरूर देखे भोजपुरी गानों का क्रेज दिनों – दिन बढ़ता चला जा रहा है। इसके साथ ही भोजपुरी फिल्में और वीडियो आजकल सुर्खियों में बने रहते हैं। यूट्यूब पर इस समय हिंदी सॉन्ग से ज्यादा भोजपुरी गाने को पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल निरहुआ और आम्रपाली के गाने को सबसे अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इस जोड़ी को एक साथ फिल्मों में देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं। जब भी निरहुआ और आम्रपाली एक साथ नजर आते हैं, तो बवाल मच जाता है।निरहुआ के नाम से मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अम्रपाली दुबे का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के रिलीज होने के साथ ही इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को महज 10 दिन में अब तक 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.




Alphonso Mango : सबसे बेस्ट ये किस्म के आमो की जोरदार पैदावार और किसानो को भी मिल रहा तगड़ा दाम देखे अधिक जानकारी

Amrapali Nirahua का ये सोंग देखते हि पूरे बॉडी मे मच जाएंगे करंट एक बार जरूर देखे

इनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर हर बार आग लगा देती है। एक बार फिर उनका एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया गाना ‘‘Bhitar Ke Titar’ दर्शकों को एक बार भी से दीवाना बना रहा है।निरहुआ के नाम से जाने जाने वाले भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अम्रपाली दुबे का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के रिलीज होने के साथ ही इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गाने को महज 10 दिन में अब तक 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका

Chanakya Niti: भाभियों को पटाने के सबसे बढ़िया तरीके पहली नज़र मे ही कर देगी हा एक बार जरूर देखे

आम्रपाली वीडियो में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। आम्रपाली ने अपनी हॉट अदाओं से निरहुआ को पागल कर दिया है। वीडियो में आम्रपाली दुबे हरी साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। उनका घर भी काफी आलीशान नजर आ रहा है। निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे में खोये हुए नजर आ रहे हैं।’मेरा बाबु मेरा सोना’ गाने को नीलकमल सिंह और अलका झा ने गाया है. गाने के बोल आजाद सिंह और श्याम देहती ने दिए हैं, जबकि म्यूजिक श्याम आजाद ने दिया है. निरहुआ और अम्रपाली के रिलीज हुए इस गाने के बोल कुछ यूं हैं…सिनेमा का टिकट कटा लिया हूं, अपना दोस्तवा की बाइक मंगा लिया हूं….इस गाने को यू-ट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. गाने को रिलीज होने के साथ ही 10 दिन में अब तक 26 लाख 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Amrapali Nirahua का ये सोंग देखते हि पूरे बॉडी मे मच जाएंगे करंट एक बार जरूर देखे

आपको बता दें कि इस गाने को Dinesh Lal Yadav, Antra Singh और Priyanka ने एक साथ मिलकर आवाज दी है, जबकि गाने के बोल Sonu Sudhakar ने लिखा है और म्यूजिक Shankar Singh ने दिया है। निरहुआ के इस गाने को Speed Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *