AAj Tak Ki khabar
नही रहे अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान, हृदयघात से दुखद निधन
अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खां का निधन, कई टीवी सीरियल और गानों में कर काम कर चुके हैं बदायूं के फेमस कलाकार…
प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार फिरोज खां का गुरुवार को निधन हो गया। वह डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन का अभिनय करते थे। उन्होंने टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं, जीजा जी छत पर हैं, साहब बीबी और बास, हप्पू की उल्टन पल्टन, शक्तिमान, अद्नान सामी के गाने थोडी सी तू लिफ्ट करा दे सहित कई फिल्मों में काम किया था। 23 मई को सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।फिरोज ने 4 मई को बदायूं क्लब में आखिरी परफॉर्मेंस दी थी। इसपर लोगों ने उन्हें खूब सराहा था। उनके अचानक निधन से फैंस बेहद दुखी हैं। फिरोज की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है।