Amit Shah Visit CG : नक्सलियों को लगेगा तगड़ा झटका! राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बाद अब खुद गृहमंत्री शाह आ रहे छत्तीसगढ़

Amit Shah Visit CG : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का तगड़ा प्रहार जारी है। कई नक्सली सरेंडर कर चुके हैं तो कई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के बाद अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद पांच अप्रैल को सुबह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, वहां वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बड़ी वारदात : नहाते वक्त महिला सरपंच की हत्या, धारदार हथियार से वारदात को दिया अंजाम
इसके बाद इसके बाद जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, और नगरीय निकायों के अध्यक्ष के साथ भोजन करेंगे। साथ ही, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के 10-10 सरपंचों के साथ भी भोजन का आयोजन होगा।
BREAKING : पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग… 17 की जलकर हुई दर्दनाक मौत
Amit Shah Visit CG : नक्सलियों को लगेगा तगड़ा झटका! राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बाद अब खुद गृहमंत्री शाह आ रहे छत्तीसगढ़
जिसके बाद पांच अप्रैल को ही नक्सल ऑपरेशन में कमांडर के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि नक्सल मोर्चे पर सफलता को लेकर अफसरों से चर्चा करेंगे और 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने की रणनीति को लेकर भी चर्चा करेंगे। फिर दोपहर बाद बस्तर से रायपुर पहुंचेंगे और शाम रात तक वापस दिल्ली रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। और कहा कि अमित शाह का यह दौरा छत्तीसगढ़ में सुरक्षा और विकास को लेकर कई अहम चर्चाओं का आधार बनेगा।