AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

नक्सलियों के गढ़ में गरजे अमित शाह कहा सरेंडर कर दो नहीं तो कर देंगे समाप्त

कांकेर : कांकेर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों से नक्सलवाद समाप्त कर दिया गया है। वह छत्तीसगढ़ में बचे-खुचे नक्सलियों को चेतावनी देते हैं कि वे आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा उन्हें समाप्त कर दिया जाएगा। केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार लाए जाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि कांकेर के मतदाता फिर से मोदी सरकार लाते हैं तो छत्तीसगढ़ में दो साल में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा के चार महीनों के कार्यकाल में 90 से ज्यादा नक्सली समाप्त किए गए हैं।

123 गिरफ्तार किए गए हैं और ढाई सौ से ज्यादा ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने आदिवासी समाज से यह अपील की कि जब तक नक्सलवाद है तब तक सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, विकास की राह आसान नहीं है। इसलिए समाज बचे खुचे नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की बात भी कहे। कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में आयोजित जनसभा में शाह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार के समय नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दस सालों में कांग्रेस ने दिए 77 हजार करोड़ हमने चार लाख करोड़

शाह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ को मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल में 77 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे वहीं मोदी के दस वर्ष के कार्यकाल में चार लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े ही छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर भाजपा की नीतियां बताने के लिए पर्याप्त हैं।

आदिवासियों को साधा

कांग्रेस के कार्यकाल में आदिवासी विकास का बजट 24,000 करोड़ होने व मोदी कार्यकाल में बजट बढ़कर एक लाख 24 हजार करोड़ होने का दावा करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में आदिवासियों की उपेक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *