Chhattisgarhछत्तीसगढ

Amit Shah in CG: अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन, आज बस्तर दशहरा में होंगे शामिल; महतारी वंदन की 20वीं किस्त करेंगे जारी

Amit Shah in CG: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. प्रवास के दूसरे दिन यानी आज वे बस्तर दशहरा मेले में शामिल होंगे. वहीं प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे.

दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों का ना पिलाएं कप सिरप, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री शाह सुबह 11 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12:05 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 12:15 बजे माता दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चनाकरेंगे. इसके बाद वे 12:35 बजे सिरहासार भवन, जगदलपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं 1:25 बजे लाल बाग में प्रदर्शनी का अवलोकन और मंचीय कार्यक्रम में शिकरत करेंगे. दोपहर 3:25 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री शाह बस्तर दशहरा में हिस्सा लेंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कई मंत्री मौजूद रहेंगे

महिलाओं को जारी करेंगे महतारी वंदन की 20वीं किस्त

केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इसके तहत 65 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में 606.94 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इससे पहले 19 किस्तों में महिलाओं को 12,376 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है. नई किस्त जारी होने के बाद इस योजना का कुल आंकड़ा 12,983 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. बता दें कि इसके पहले CM विष्णु देव साय ने रायगढ़ के खरसिया में महतारी वंदन की 19वीं किस्त जारी की थी.

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर द्वारा श्री श्री दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का किया सम्मान

3-लेयर का सुरक्षा घेरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.पूरे बस्तर संभाग में 3-लेयर सुरक्षा घेरा बनाया गया है.सभी कैंप और थानों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है, वहीं सीमाई इलाकों में नाकाबंदी कर सघन जांच की जा रही है.