NATIONALभारत

Amit Shah: अमित शाह ने सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने का बनाया रिकॉर्ड, जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री की प्रशंसा की। गृह मंत्री अमित शाह ने नया रिकॉर्ड बनाया है और सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने वाले केंद्रीय मंत्री बन गए हैं। अमित शाह ने 2,258 दिनों तक गृह मंत्री के पद पर रहने के साथ, सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह मंत्री रहने वाले नेता बन गए हैं, और उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने 30 मई, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में पदभार ग्रहण किया था।

CG Crime : अज्ञात आरोपी ने की अधेड़ महिला की निर्मम हत्या, इलाके में फैली दहशत

अमित शाह ने लिए कई अहम फैसले

संसद के चल रहे मानसून सत्र में गतिरोध के बीच सत्तारूढ़ एनडीए के नेताओं की आज संसद पुस्तकालय भवन (पीएलबी) में अहम बैठक हुई। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यकाल का यह महत्वपूर्ण पड़ाव 5 अगस्त को आया, जिस दिन उन्होंने 2019 में संसद में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की थी, जिससे जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हो गया था। इसके साथ ही अमित शाह ने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई। उनके बयान और विपक्ष को करारा जवाब भी उनकी उपलब्धियों में शामिल है।

वैश्विक विधायी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत

जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन था

बता दें कि सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री पद पर बने रहने का रिकॉर्ड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता लाल कृष्ण आडवाणी के नाम था और तीसरे नंबर पर कांग्रेस नेता गोविंद बल्लभ पंत रहे। आडवाणी 2,256 दिनों (19 मार्च, 1998 से 22 मई, 2004 तक) तक इस पद पर रहे, जबकि गोविंद बल्लभ पंत 10 जनवरी, 1955 से 7 मार्च, 1961 तक, कुल 6 वर्ष और 56 दिनों तक गृह मंत्री रहे। वहीं, इन दोनों को पछाड़ते हुए 30 मई, 2019 से पद पर आसीन अमित शाह ने 4 अगस्त, 2025 को अपने 2,258 दिन पूरे कर लिए।