World

America Plane Crash: केंटुकी में मालवाहक विमान उड़ान भरते ही फटा, 12 की दर्दनाक मौत; देखे VIDEO

America Plane Crash: अमेरिका में केंटुकी के लुइसविले में हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय एक विशाल मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें विस्फोट होने कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद बचावकर्मी अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। विमान दुर्घटना मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे उस वक्त हुई जब विमान लुइसविले के मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूपीएस वर्ल्डपोर्ट से होनोलुलू के लिए रवाना हो रहा था।

सावधान! 3 करोड़ कर्मचारियों की सैलरी पर मंडरा रहा खतरा – 1 जनवरी से पहले निपटा लें ये बड़ी जरूरी प्रक्रिया

लगातार काम कर रहे हैं बचावकर्मी

लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने बताया कि बचावकर्मी घटनास्थल पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार सुबह WLKY-TV को बताया, ‘‘हम इसके लिए अपने सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग जारी रखेंगे।’’ घटना से जुड़े बताए जा रहे वीडियो में विमान के बाईं ओर आग की लपटें और घना धुआं दिखाई दे रहा है। इस दौरान विमान जमीन से थोड़ा ऊपर उठता है और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसमें आग लग जाती है।

विमान में कितना ईंधन था?

मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने बताया कि हादसे के पीछे विमान में मौजूद जेट ईंधन की भारी मात्रा एक बड़ी वजह थी। उन्होंने बताया, ”मेरी जानकारी के मुताबिक विमान में करीब 2,80,000 गैलन ईंधन था।” उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में ईंधन होने से आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें हिल गईं और कई घरों की खिड़कियां टूट गईं।

IND vs AUS 4th T20I: अभिषेक शर्मा आज रच सकते हैं बड़ा करिश्मा – सिर्फ 39 रन दूर कोहली के सबसे तेज़ 1000 रन वाले रिकॉर्ड से

हादसे से पहले गिर गया था इंजन

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि केंटकी में उड़ान भरने के बाद मालवाहक विमान के बाएं पंख में आग लग गई थी। हादसे और विस्फोट से ठीक पहले उसका एक इंजन गिर गया था। गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि किसी के जीवित बचे होने की संभावना कम है। जांच टीम के प्रमुख टॉड इनमैन ने बताया कि उड़ान भरने की अनुमति मिलने के बाद विमान के बाएं पंख में भीषण आग लग गई थी।