America Plane Crash: केंटुकी में मालवाहक विमान उड़ान भरते ही फटा, 12 की दर्दनाक मौत; देखे VIDEO

America Plane Crash: अमेरिका में केंटुकी के लुइसविले में हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय एक विशाल मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें विस्फोट होने कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद बचावकर्मी अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। विमान दुर्घटना मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे उस वक्त हुई जब विमान लुइसविले के मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूपीएस वर्ल्डपोर्ट से होनोलुलू के लिए रवाना हो रहा था।
लगातार काम कर रहे हैं बचावकर्मी
लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने बताया कि बचावकर्मी घटनास्थल पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार सुबह WLKY-TV को बताया, ‘‘हम इसके लिए अपने सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग जारी रखेंगे।’’ घटना से जुड़े बताए जा रहे वीडियो में विमान के बाईं ओर आग की लपटें और घना धुआं दिखाई दे रहा है। इस दौरान विमान जमीन से थोड़ा ऊपर उठता है और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसमें आग लग जाती है।
🚨#BREAKING: Watch brand new and heart-stopping moment captured on CTV footage as a UPS cargo MD-11 Jet crashes into multiple buildings and bursts into flames shortly after attempting takeoff near Louisville’s Muhammad Ali International Airport. pic.twitter.com/8iEBP2rgCR
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) November 5, 2025
विमान में कितना ईंधन था?
मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने बताया कि हादसे के पीछे विमान में मौजूद जेट ईंधन की भारी मात्रा एक बड़ी वजह थी। उन्होंने बताया, ”मेरी जानकारी के मुताबिक विमान में करीब 2,80,000 गैलन ईंधन था।” उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में ईंधन होने से आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें हिल गईं और कई घरों की खिड़कियां टूट गईं।

हादसे से पहले गिर गया था इंजन
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि केंटकी में उड़ान भरने के बाद मालवाहक विमान के बाएं पंख में आग लग गई थी। हादसे और विस्फोट से ठीक पहले उसका एक इंजन गिर गया था। गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि किसी के जीवित बचे होने की संभावना कम है। जांच टीम के प्रमुख टॉड इनमैन ने बताया कि उड़ान भरने की अनुमति मिलने के बाद विमान के बाएं पंख में भीषण आग लग गई थी।





