AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateTaza KhabarTrending News

America में PM Modi की दीवानी हुई पब्लिक, धड़ल्ले से खरीद रही ‘मोदी जी’ थाली!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा 21 जून को तय हुई है. 21 जून को शुरू होने वाली यह राजनीतिक यात्रा 24 जून को खत्म होगी. इस यात्रा से पहले अमेरिका में पीएम मोदी के क्रेज को आप कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि न्यूजर्सी के एक रेस्टोरेंट ने ‘मोदी जी’ नाम से स्पेशल थाली लॉन्च की है. इस थाली की चर्चा सब तरफ हो रही है. रेस्टोरेंट के मालिक श्रीपाद कुलकर्णी खुद भारतीय मूल के हैं और इस थाली को भारतीयों की मांग उन्होंने शुरू किया है जिसका स्वाद लेने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.

क्या है थाली की खास बात?

स्पेशल मोदी जी थाली में आपको कई रंग-बिरंगे डिश मिल जाते हैं, जिसमें खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग, कश्मीरी दम आलू, इडली, ढोकला, छाछ और पापड़ मौजूद है. रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि पहले भी कई लोग ‘मोदी जी’ थाली का स्वाद ले चुके हैं. भारतीय समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कस्टमर्स को यह थाली बहुत पसंद आई है और इसका स्वाद लेने में भारतीय काफी आगे हैं. इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करने वाले सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.

कितनी है कीमत?

‘मोदी जी’ स्पेशल थाली की कीमत वर्तमान समय में पता नहीं चली है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के रेस्टोरेंट ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक स्पेशल थाली लॉन्च की थी. दिल्ली के कनॉट प्लेस पर मौजूद Ardor 2.1 रेस्टोरेंट में 56 डिश वाली थाली मौजूद है जिसमें शाकाहारी के साथ मांसाहारी थाली भी मिल जाती है.

क्या है यात्रा का ब्योरा?

आपको बता दें कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बिडेन से मुलाकात करेंगे. इस दौरान व्हाइट हाउस में एक राजकीय रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया है. पीएम की यात्रा को लेकर पिछले हफ्ते ही मंत्रालय ने बयान जारी कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *