Chhattisgarhछत्तीसगढ

अमर सुल्तानिया ने ओडिशा प्रांत में किया एक दिवसीय संगठनात्मक दौरा, युवा शक्ति और सामाजिक सरोकारों से भरा रहा कार्यक्रम

जांजगीर-चांपा : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने गत दिवस ओड़िशा प्रांत का एक दिवसीय दौरा कर वहाँ की विभिन्न शाखाओं में संगठनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। यह दौरा युवा ऊर्जा, सामाजिक संदेश और पर्यावरण चेतना से भरपूर रहा।

कांटाबांजी में मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रगति शाखा 2025-27 तक के नई कार्यकारिणी व पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण भी कराया एवं प्रगति शाखा द्वारा आयोजित परिवारोत्सव कार्यशाला इस पूरे दौरे का भावनात्मक और सामाजिक दृष्टि से सबसे सशक्त पड़ाव रहा, जिसमें अमर सुल्तानिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच की दोनों शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यशाला में उन्होंने परिवार, रिश्तों और संवाद की महत्ता पर अपने विचार रखते हुए कहा परिवार वो धरातल है जहाँ इंसान के संस्कार जन्म लेते हैं। बदलते दौर में संवाद की कमी रिश्तों को खोखला बना रही है। परिवार को जोड़ने के लिए एक छोटी-सी कोशिश भी बड़े परिवर्तन ला सकती है। उन्होंने जीवन की दौड़ में रिश्तों को न भूलने और हर व्यक्ति के जीवन में भावनात्मक संतुलन की अहमियत पर जोर दिया। उनका वक्तव्य सभी उपस्थितों के मन को छू गया।

कार्यक्रम में प्रख्यात ट्रांसफॉर्मेशन कोच और इंस्पिरेशनल स्पीकर श्री मनीष वघासिया द्वारा लिया गया सत्र भी बेहद भावुक और प्रभावशाली रहा। उन्होंने जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे रिश्ते, बच्चों का पालन-पोषण, सफलता और आत्म-संवाद पर बोलते हुए लोगों को गहराई से जोड़ा। कार्यक्रम के दौरान ही कई लोग भावुक होकर अपनों से गले मिलने लगे – यह दृश्य स्वयं में कार्यक्रम की सफलता की कहानी कह गया।

श्री सुल्तानिया ने कांटाबांजी विकास शाखा, पटनागढ़ शाखा, पदमपुर शाखा और सरायपाली शाखाओं के साथ संगठनात्मक बैठकों में भाग लेकर युवाओं को प्रोत्साहित किया और मंच की आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की।
सरायपाली एवं सरायपाली जागृति शाखा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में उन्होंने हरिहर छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ किया और सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

अंत में श्री अमर सुल्तानिया ने पूरे आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों, विशेषकर कांटाबांजी शाखा के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को एक उत्कृष्ट, अर्थपूर्ण एवं संवेदनशील आयोजन के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत होती है।

श्री अमर सुल्तानिया का यह दौरा न केवल संगठन के लिए प्रेरणादायी रहा, बल्कि यह जांजगीर-चांपा जिले के लिए भी गौरव का विषय है कि यहाँ का एक युवा राष्ट्रीय मंच पर सेवा, नेतृत्व और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में सतत सक्रिय है। इस कार्यक्रम में ओड़िशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के डायरेक्टर जोरावर रायपुर सतबीर भाठिया, अध्यक्ष अग्रवाल सभा ट्रस्ट काटाभांजी कैलाश अग्रवाल, डायरेक्टर वीपीएन ट्रैक रायपुर प्रणव खंडेलवाल, मुकेश भोपालपुरिया, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, पुष्पकांत अग्रवाल, मोहित बंसल, विशाल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रूचि खण्डेलवाल सहित अन्य युवा साथीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।