
Akshaya Tritiya 2025 Upay: अक्षय तृतीया पर न करें ये काम, धन की देवी लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
Akshaya Tritiya 2025 Upay : हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है, जो इस बार 30 अप्रैल को पड़ रही है। यह दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जाए तो उसका फल अक्षय यानी कभी समाप्त न होने वाला होता है। कई लोग इस मौके पर सोना-चांदी जैसी कीमती चीजें खरीदते हैं और समृद्धि की कामना करते हैं।
लेकिन इस पावन दिन पर कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें इस दिन नहीं करना चाहिए। वरना मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपको धन संबंधी समस्याओं के सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर किन चीजों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।
इन वस्तुओं की खरीदारी न करें
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा है, लेकिन इस दिन प्लास्टिक, स्टील या एलुमिनियम की वस्तुओं को खरीदना अशुभ माना जाता है। ऐसी वस्तुएं राहु से जुड़ी मानी जाती हैं, जो घर में नकारात्मकता और धन की हानि ला सकती हैं।
उधार लेने-देने से बचें
इस दिन किसी को भी पैसे उधार देना या किसी से उधार पैसे लेना सही नहीं माना जाता। इससे आर्थिक ऊर्जा प्रभावित होती है और धन स्थिर नहीं रहता।
CG Naxal Operation : 30 घंटे से करेगुट्टा पहाड़ में नक्सल ऑपरेशन जारी, 100 नग IED बरामद
घर में न रखें गंदगी
अक्षय तृतीया पर घर की साफ-सफाई बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। मां लक्ष्मी को स्वच्छता बहुत प्रिय है, और गंदगी उनके आगमन में बाधा बन सकती है। इसलिए इस दिन घर को साफ-सुथरा ही रखें।
न करें ये गलती
इस दिन शंख, कौड़ी, श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र और भगवान विष्णु तथा गणेश की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। इनका अनादर करने से देवी लक्ष्मी अप्रसन्न हो सकती हैं।