Chhattisgarhछत्तीसगढ

डोड़की में अखंड नवधा रामायण का आयोजन 22 अक्टूबर से

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

ग्राम डोड़की में सार्वजनिक अखंड नवधा रामायण डोडकी का आयोजन 13 वां वर्ष आयोजित होते 22 अक्टूबर 2025 से कथा प्रारंभ कलश यात्रा 31 अक्टूबर 2025 को सहस्त्रधारा रात्रि 31 अक्टूबर 2025 को फाइनल प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा आचार्य पं. श्री नीलू तिवारी जबलपुर वाले के मुखारविंद से कथा अविरल धारा सुनेंगे को मिलेगा शिक्षक जगदीश प्रसाद गबेल ने बतलाया कि फाइनल प्रतियोगिता में कुल 65000/- की पुरुस्कार की राशि रखी गरी है प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये और 11वां पुरस्कार घटते क्रम में रखा गया है इसके साथ ही साथ बेस्ट प्रवचनकर्ता, श्रेष्ठ तबला वादक ,श्रेष्ठ श्रोता, का भी पुरस्कार रखा गया है विशेष पुरस्कार के तौर पर बाहर से आने वाले मानस पार्टी को प्रथम रात्रि से षष्ठम रात्रि तक सभी को निश्चित पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा डोडकी शक्ति से पश्चिम दिशा में चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है