
Airtel ने लॉन्च किया नया ब्लैक प्लान, सिर्फ 1099 रुपये में मिलेंगे सभी OTT बेनेफिट्स
एयरटेल ब्लैक प्लान्स में एक ही जगह सभी सर्विस देता है। कंपनी के एयरटेल ब्लैक प्लान में डीटीएच, फाइबर सर्विस और मोबाइल प्लान को क्लब कर सकते हैं। इससे आपको अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग पैसा नहीं देना होगा। आप एक ही प्लान में तीनों सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। एयरटेल ब्लैक के तहत कंपनी यूजर्स को OTT का सब्सक्रिप्शन भी देता है। भारती एयरटेल ने चुपचाप एक नया एयरटेल ब्लैक प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल का ये प्लान ओवर-द-टॉप यानी ओटीटी फायदों के साथ आता है। ये प्लान 1,099 रुपये का है। नया एयरटेल ब्लैक प्लान 350 रुपये के डीटीएच कनेक्शन के साथ आता है।
एयरटेल ब्लैक का 1099 रुपये का प्लान :
एयरटेल इस बार चुपचाप एक नया एयरटेल ब्लैक प्लान लेकर आया है। ये ब्लैक प्लान 1,099 रुपये का है। नया एयरटेल ब्लैक प्लान 350 रुपये के डीटीएच कनेक्शन के साथ आता है। है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यह योजना एक्सट्रीम फाइबर का फायदा भी देता है। अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ 200 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ ये कनेक्शन आता है। यह योजना किसी भी अतिरिक्त कनेक्शन के साथ नहीं आती है। यूजर्स एयरटेल की दी जाने वाली मुफ्त इंस्टॉलेशन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
1099 रुपये का एयरटेल ब्लैक प्लान भी यूजर्स को ओटीटी का फायदा देता है। इसमें Amazon Prime Video, डिज्नी+हॉटस्टार का एक्सेस मिलता है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप में 12 से अधिक OTT ऐप्स मिलेंगे। इन 12 ओटीटी ऐप्स में SonyLiv, Lionsgate Play, Eros Now और अल्ट्रा भी मिलेगा। ये प्लान कंपनी की वेबसाइट या एयरटेल के ऐप ले सकते हैं।
एयरटेल ब्लैक प्लान :
Airtel के ब्लैक फैमिली प्लान्स की शुरुआत 799 रुपये से है। ये DTH बंडल सर्विस के एंट्री लेवल प्लान है। इस प्लान के अलावा 998 रुपये में 998 रुपये में 2 मोबाइल पोस्टपेड कनेक्शन के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिलेगा। इसके अलावा 2,299 रुपये के प्लान के तहत कंपनी ने डीटीएच के साथ 4 पोस्टपेड कनेक्शन बंडल किया है। साथ ही इस प्लान में और ब्रॉडबैंड सर्विस भी मिलेगी।