Airtel अपने ग्राहकों के लिए लाया है ये सस्ता सालाना प्लान, साल भर कर सकेंगे किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों के लिए अलग अलग समय पर अलग अलग तरह के प्लान की पेशकश करती है। इस टेलिकॉम कंपनी का देश में एक काफी बड़ा यूजर बेस है। एयरटेल के यूजर्स अपने हिसाब से कंपनी का कोई भी प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि अगर आप ज्यादा दिनों की वैलिडिटी वाले यूजर प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह थोड़ा सा महंगा भी पड़ सकता है। साथ ही प्लान चुनने से पहले आपको यह भी देखना होगा कि आप कॉलिंग ज्यादा करते हैं या फिर आपको इंटरनेट की ज्यादा जरूरत है। ऐसे में आइये जान लेते हैं एयरटेल के प्लान्स के बारे में सारी डिटेल।
साल भर के प्लान के लिए क्या है कीमत :
अगर आप साल भर के लिए रिचार्ज प्लान कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1799 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं अगर हम डाटा की बात करें इसमें आपको कुल 24 जीबी का डाटा मिलता है। वहीं इस प्लान में आपको साल भर के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। वहीं साल भर में आपको 3600 SMS भी मिलते हैं।
मिलेंगी ये एक्सट्रा सर्विसेज :
वहीं अगर इसमें मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो सब्सक्राइबर्स को 3 महीने के लिए विंक म्यूजिक का फ्री सबस्क्रिप्शन मिलता है। इसमें फ्री हेलोट्यून्स की सुविधा ऐड होती है। साथ ही आपको 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्किल का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है। अगर आपके एरिया में एयरटेल की 5जी सर्विस मौजूद है तो हाई स्पीड इंटरनेट का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस साल भर वाले प्लान में आपका डेली का खर्च 5 रुपये से भी कम आता है। अगर आप अपने एयरटेल के सिम को सेकेंडरी सिम की तरह से यूज कर रहे हैं या फिर आप डाटा की कम खपत करते हैं तो आप इस प्लान को यूज कर सकते हैं।