NATIONAL

Air India plane crash – विमान में सवार कई लोगों की मौत, अभी तक एक यात्री जिंदा मिला, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर का बयान

Air India plane crash – अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की घटना को लेकर दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के प्लेन में सवार कई लोगों की मौत हो गई है। भी शख्स जिंदा नहीं बचा है। अहमदाबाद के कमिश्नर ने जानकारी दी है कि विमान हादसे में अब तक 1 यात्री जिंदा मिला है। उन्होंने कहा है कि और भी यात्रियों के जिवित होने की संभावना है। बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के प्लेन में पायलट और क्रू मेंमबर्स समेत 242 लोग सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे।

पूज्य श्री कपालिक बाबा पहूंचे बोईरडीह आश्रम, बाबा पुनीत शाही का जाना स्वास्थ्य

जहां विमान क्रैश हुआ वहां बड़ी संख्या में लोग घायल

अहमदाबाद विमान हादसे पर गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया है कि जहां विमान क्रैश हुआ वहां अहमदाबाद सिविल अस्पताल का छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र स्थित है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग भी घायल हुए हैं। करीब 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। उनका हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।

बिल्डर और भू माफिया है की मानते नहीं… रेरा और टी & सी बने प्रचार और कमाई का माध्यम

हम गहन जांच करने जा रहे हैं- राम मोहन नायडू

एयर इंडिया विमान क्रैश के मु्द्दे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा- “हम इस घटना को लेकर निष्पक्ष और गहन जांच करने जा रहे हैं। हम पता लगाएंगे कि यह घटना क्यों हुई। हमें अभी भी संख्या का पता लगाना है। मैं इस दुखद और भयावह घटना से पूरी तरह हिल गया हूं। मैं अभी भी सदमे की स्थिति में हूं। मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि भाजपा नेता विजय रूपाणी भी वहां मौजूद थे, साथ ही अन्य नागरिक भी थे। इस समय, मैं केवल यात्रियों और उनके परिवारों के बारे में सोच सकता हूं। बचाव कार्यों में कई एजेंसियां ​​लगी हुई हैं। हम हरसंभव मदद कर रहे हैं। हम इस बात की गहराई तक जाएंगे कि यह घटना क्यों हुई।”