AI से लैस सीसीटीवी कैमरों से चांपा बनेगा सुरक्षित: अपराध पर लगेगा अंकुश…पुलिस महानिरीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों का प्रेस क्लब चांपा ने किया सम्मान…

चांपा: जिले के पहला शहर है चांपा जहां मिशन ‘सिक्योर सिटी’ के तहत लगाए गए 70 सीसीटीवी कैमरे, जिनमें 27 हैं AI तकनीक से युक्त। जांजगीर-चांपा जिले में अब अपराधियों की खैर नहीं। जिले का पहला शहर चांपा अब हाईटेक निगरानी व्यवस्था से सुरक्षित हो गया है। मिशन ‘सिक्योर सिटी’ के तहत शहर में कुल 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें 27 कैमरे अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से युक्त हैं। यह पहल पुलिस विभाग और जनसहयोग से साकार हो सकी है। इन कैमरों की मदद से अब शहर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।
इन सीसीटीवी कैमरों का आज विधिवत शुभारंभ चांपा थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉ. संजीव शुक्ला और जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक (SP) विजय कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। उन्होंने मिशन सिक्योर सिटी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कदम शहर की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
AI तकनीक से लैस ये कैमरे सामान्य कैमरों की तुलना में अधिक प्रभावशाली हैं। ये कैमरे मानव और वाहनों को उनकी श्रेणियों के अनुसार पहचान सकते हैं। साथ ही इनमें संदिग्ध गतिविधियों को पहचानने, अनावश्यक भीड़भाड़ की निगरानी, चेहरा पहचानने की क्षमता (face recognition) जैसे उन्नत फीचर्स भी हैं। इससे अपराधियों की पहचान करना आसान होगा और समय रहते उनकी धरपकड़ की जा सकेगी।
एसपी विजय पाण्डेय ने बताया कि इन कैमरों की स्थापना शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर की गई है। इस व्यवस्था से ना केवल अपराध की घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि भविष्य में अपराध की संभावनाओं को भी रोका जा सकेगा। यह कदम जनता और पुलिस के बीच विश्वास को भी और मजबूत करेगा।
IG डॉ. संजीव शुक्ला ने नागरिकों से अपील की कि वे इस पहल में सहयोग करें और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि चांपा की यह पहल पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बनेगी और अन्य शहरों में भी इसे लागू करने की दिशा में विचार किया जाएगा।
मिशन सिक्योर सिटी के इस शुभारंभ के साथ ही चांपा शहर ने स्मार्ट सिटी बनने की ओर एक अहम कदम बढ़ाया है। आने वाले समय में इस योजना का विस्तार और उन्नयन कर पूरे जिले को सुरक्षा के हाईटेक जाल से जोड़ा जाएगा।
खाकी का प्रेस क्लब चांपा ने किया सम्मान
कार्यक्रम में प्रेस क्लब चांपा ने पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला का का नेपाल का रुद्राक्ष माला, श्रीफल, साल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले की पुलिसिंग व्यवस्था के साथ साथ चांपा नगर में पुलिस व्यवस्था में हुए सुधार जहां उपद्रवियों पर त्वरित कार्रवाई से पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़ा है, और इस नेक कार्य को अंजाम देने वाले पुलिस अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में प्रेस क्लब चांपा की ओर से सम्मानित किया गया जिसमें जांजगीर चांपा जिले के ऊर्जावान अधिकारी नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यदुमणि सिंह सिदार, नगर में पुलिस व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने वाले चांपा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब चांपा के सभी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही आयोजन में नगर के जनप्रतिनिधि, व्यापारी संघ, नागरिक समाज के प्रतिनिधि तथा पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।