AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipurTaza Khabar
CG News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने ट्वीट कर कहा- खतरे से बाहर हूं, शुभचिंतकों का जताया आभार
Raipur : छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम बीती रात सड़क हादसे में घायल हो गए। आज सुबह मंत्री नेताम ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना हाल बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे प्रिय शुभचिंतक भाइयों एवं बहनों, हाल ही में हुई दुर्घटना में ईश्वर की कृपा और आप सभी की दुआओं से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और अब खतरे से बाहर हूं। आपके स्नेह, प्रार्थनाओं और आशीर्वाद ने मुझे अपार हिम्मत और शक्ति दी है, मैं आपके इस अपार स्नेह का ऋणी हूं। इस मुश्किल समय में जो प्रेम और साथ मुझे आपसे मिला, उसके लिए आप सभी का हृदय से आभार।