AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabar

Haryana में जीत के बाद BJP ने राहुल गांधी के घर भेजी जलेबी, देखिए कितने रुपए किलो

दिल्ली: गोहाना के मातूराम की जलेबियां राहुल गांधी को भारी पड़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने जब से जलेबियों में रोजगार की संभावना तलाशी है और बड़ी फैक्ट्रियां लगाए जाने की बात मंच से कही है, तब से वह विरोधियों के निशाने पर हैं.सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के मीम्स की जैसे बाढ़ सी आ गई है.

जलेबियों का ये मुद्दा हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी हॉट टॉपिक रहा. अब जब कांग्रेस हरियाणा का चुनाव हार गई है तो बीजेपी जलेबियों को लेकर उन पर तंज कस रही है. हरियाणा बीजेपी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता के घर पर जलेबी भिजवाने की बात कही.

जलेबी के चक्कर में फंस गए राहुल गांधी 

हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी जी के लिए उनके घर पर जलेबी भिजवा दी है. बीजेपी का ये ट्वीट हरियाणा में कांग्रेस की हार पर तंज और बीजेपी की जीत की खुशी जाहिर कर रहा है.

कनॉट प्लेस की इस दुकान से बीजेपी ने भिजवाई जलेबी

खास बात यह है कि इस ट्वीट में ऑर्डर डिटेल का स्क्रीन शॉट भी अटैच किया गया, जिसमें दिखाई दे रहा है कि जलेबी का ऑर्डर कनॉट प्लेस के बीकानेरवाला स्वीट्स से 24 अकबर रोड के लिए किया गया. इसमें जलेबी की कीमत भी लिखी हुई है, जो कि 609 रुपए है.  बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी के घर पर जलेबी भिजवा दी है.

राहुल गांधी के घर भेजी गई जलेबी की कीमत देखिए

जलेबी की कीमत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राहुल गांधी के घर के लिए जो जलेबी ऑर्डर की गई, वह करीब 1 किलो थी,जो 609 रुपए की है. बीजेपी ने जो ऑर्डर का जो स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर किया था, उसमें जलेबी की कीमत लिखी हुई थी.

जलेबी के बहाने राहुल पर चुटकी ले रहे बीजेपी नेता

हरियाणा में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के बाद यूपी के बीजेपी नेता भी जलेबी के बहाने राहुल गांधी पर चुटकी ले रहे हैं. यूपी के एक मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें ‘जलेबी’ कड़वी लग रही होगी.

Haryana में जीत के बाद BJP ने राहुल गांधी के घर भेजी जलेबी, देखिए कितने रुपए किलो

जलेबी पर राहुल गांधी ने क्या कहा था?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने 3 अक्टूबर को गोहाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध जलेबी निर्माता मातु राम हलवाई का एक डिब्बा दिखाया और इस बात पर जोर दिया कि उनकी जलेबी पूरे देश में बेची जानी चाहिए.राहुल के इस बयान के बाद लखनऊ में कांग्रेस नेताओं ने जलेबी बांटी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *