आतंकी हमले के बाद अब Pakistan ने भेजा Drone, सेना ने भगाया पीछे; Kathua में भी सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू: कठुआ जिले में सोमवार को सेना के एक काफिले पर हमले के बाद से मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि पांच घायल बताए जा रहे हैं। हमले के बाद से इलाके में जांच अभियान तेज कर दिया गया है। कठुआ इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा पुंछ जिले में भी सेना के जवान चौकन्ने हो गए हैं। यहां देर रात आसमान में पाकिस्तान ड्रोन दिखा, जिसपर जवानों ने फायरिंग की। हालांकि फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया।
कठुआ में सर्च ऑपरेशन जारी
कठुआ जिले में सेना के गश्ती दल पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही जमीन से लेकर आसमान तक तलाश अभियान चलाया जा रहा है। इसमें खोजी कुत्तों और ‘मेटल डिटेक्टर’ की मदद भी ली जा रही है। इस क्षेत्र में घने जंगलों में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने माचेडी, बदनोत, किंडली और लोहई मल्हार इलाकों में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।
आतंकी हमले के बाद अब Pakistan ने भेजा Drone, सेना ने भगाया पीछे; Kathua में भी सर्च ऑपरेशन जारी
पुंछ में ड्रोन को भगाया पीछे
इसके अलावा पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पर सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। ड्रोन सोमवार देर रात को कुछ देर तक भारतीय क्षेत्र के ऊपर मंडराने के बाद पाकिस्तान लौट गया। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने रात करीब सवा नौ बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को 1,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर मंडराता हुआ देख उसे मार गिराने के लिए अगले 10 मिनट में पांच गोलियां चलाईं, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। अधिकारियों के मुताबिक, आधे घंटे से भी अधिक समय बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन को फिर से भारतीय क्षेत्र में घुसते हुए देखा गया और उस पर दो गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद वह भी पाकिस्तानी सीमा की ओर लौट गया।