AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipurTaza Khabar

IPL के बाद अब छत्तीसगढ़ में होगी छक्के-चौंके की बरसात… रायपुर में सात जून से सीसीपीएल का आयोजन

रायपुर : आईपीएल की तरह अब छत्तीसगढ़ में भी छक्के-चौंके की बरसात होने वाला है। छत्तीसगढ़ में भी क्रिकेट प्रीमियर लीग खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) सात जून को शुरू होने वाला है। प्रदेश के खिलाड़ियों को एक्सपोजर देने के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने इसकी घोषणा की है। कुल छह टीमों के बीच 18 मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को बनाया गया है।





इस टूर्नामेंट का आयोजन सात से 16 जून तक किया जाएगा। सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए टी शर्ट और लोगो 19 मई को लॉन्च कर दिया गया है। साथ ही छह टीमों के लिए कप्तानों की भी घोषणा कर दी गई है।

इन टीमों के बीच होगा मुकाबला 
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में रायपुर राइनोज, बिलासपुर बुल्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लायन्स, राजनांदगांव पैंथर्स और बस्तर बाइसन टीम के बीच मैच खेला जाएगा। मैच में आईपीएल की तरह छक्के-चौंके की बरसात होगी। खेल प्रेमी मैच का आनंद लेंगे।

छह टीमों के बीच 18 मुकाबला
बीते 19 मई को टूर्नामेंट का अनावरण सुरेश रैना ने किया। टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच कुल 18 मुकाबला खेले जाएंगे। प्रत्येक दिन दो मुकाबला होगा। बता दें कि बीसीसीआई की अनुमति से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

IPL के बाद अब छत्तीसगढ़ में होगी छक्के-चौंके की बरसात… रायपुर में सात जून से सीसीपीएल का आयोजन

ये खिलाड़ी संभालेंगे कप्तानी पारी

  • रायपुर राइनोज टीम की कप्तान अमनदीप खरे
  • बिलासपुर बुल्स टीम की कप्तान शशांक सिंह
  • सरगुजा टाइगर्स टीम की कप्तान आशुतोष
  • रायगढ़ लायन्स टीम की कप्तान शुभम अग्रवाल
  • राजनांदगांव पैंथर्स टीम की कप्तान अजय मंडल
  • बस्तर बाइसन टीम की कप्तान शशांक चंद्राकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *