Chhattisgarhछत्तीसगढ

अधिवक्ता चितरंजय ने संगठन प्रमुखों के साथ आध्यात्मिक माहौल में मनाया जन्मदिवस…

शुभचिंतकों की आशीर्वाद और दुआ ही मेरा संबल... अधिवक्ता चितरंजय

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष : सक्ती अंचल के ख्यातिलब्ध अधिवक्ता तथा अधिकांश आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, साहित्यिक जगत के सिपहसालार, समाजसेवा की मिसाल एवम लोकप्रिय चितरंजय पटेल अधिवक्ता उच्च न्यायालय ने अपनी ५८वां जन्म दिवस गरिमामय व अध्यात्मिक वातावरण में देव पूजन एवं ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ मनाया।
आज श्री राधाकृष्ण मंदिर ऑफिसर्स कॉलोनी में राधा कृष्ण का दर्शन_पूजन के बाद श्री गायत्री शक्ति पीठ_सक्ती परिवार के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के पश्चात केक काट कर लोगों से जन्मदिवस पर आशीर्वाद और दुआएं प्राप्त किया।

अधिवक्ता चितरंजय के जन्मोत्सव के इन पलों में उनके अनुज एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अधिवक्ता कमल किशोर पटेल व मित्रों के साथ अंचल के पत्रकार संघ, अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति, जिला मिडिया ग्रुप, प्रगतिशील सतनामी समाज, अखिल भारतीय अघरिया समाज, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग, जिला अधिवक्ता संघ शक्ति आदि संगठनों के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने चितरंजय पटेल को जन्म दिवस की बधाई एवम् शुभ कामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया।

इस अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान दिव्य दरबार पेंड्रवा के पंडित अजय उपाध्याय सपरिवार पहुंचकर अधिवक्ता चितरंजय पटेल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। विदित हो कि हर साल चितरंजय पटेल के जन्म दिवस को लेकर विभिन्न संगठनों में से पूर्व से उत्साह रहता है क्योंकि चितरंजय पटेल हर पल लोगों के साथ मदद के लिए तत्पर रहते हैं फलस्वरूप आज भी बरसते पानी में भी शुभ चिंतकों ने गायत्री मंत्र के साथ बर्थडे सांग गाकर उन्हें बधाई दिया। इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय के जन्मोत्सव पर आयुष विभाग की ओर से डा उत्तम गबेल, डॉ अनिल पटेल एवं उनकी टीम ने प्रातः से लोगों की निःशुल्क चिकित्सा जांच के साथ औषधि वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रातः से देर शाम तक चल रहे जन्मदिवस के आयोजन में भारी बरसात के बाद भी उनके परिजन, मित्र और सहयोगियों को उत्साह से लबालब देख कर अधिवक्ता चितरंजय ने कहा कि आप सबका आशीर्वाद एवं दुआ ही मेरा संबल है जिसके दम हम लोगों के लिए कुछ कर पाते हैं।