
Korba News: हिन्दू नव वर्ष पर हुड़दंग मचाने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, 25 वाहनों को किया गया जब्त
कोरबा में हिंदू नव वर्ष के मौके पर कोरबा शहर में निकली शोभायात्रा के दौरान दुपहिया वाहनों के साईलेंसरों को मोडीफाई कर ध्वनी प्रदूषण फैलाने वाले बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने करीब 25 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की हैं,उनके वाहनों को जप्त कर मामला कोर्ट में भेज दिया है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और शिकायत मिलने पर कार्रवाई का डंडा चलाया जाएगा। सभी दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Korba News: हिन्दू नव वर्ष पर हुड़दंग मचाने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, 25 वाहनों को किया गया जब्त
पकड़े गए बाइक ऐसे थे जिसमें कई वाहनों में मॉडिफाई कराया गया था वहीं कई बाइक के साइलेंसर पीछे की जगह सामने लगवाया गया था वहीं कई बाइक में डबल साइलेंसर लगाया गया था इसके अलावा कई वाहनों में प्रेशर होना लगाया गया था जो कल हिंदू नव वर्ष के अवसर पर हुड़दंग और ध्वनि प्रदूषण प्रदूषण नजर आ रहे थे ऐसे चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों को भी तलब किया गया।
इस कार्रवाई में कई बाइक चालक नाबालिग थे वहीं कई वाहनों में तीन सवारी तो कई तेज रफ्तार वाहन चलाते पकड़े गए। पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के साइलेंसर को जप्त किया और उन पर जुर्माना लगाते हुए कोर्ट में पेश किया गया।