Chhattisgarhछत्तीसगढ

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा -चंद्रप्रकाश खुंटे के मुख्य आतिथ्यता में सशिमं भांटा में आचार्यों का हुआ सम्मान

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर, शुक्रवार को को सरस्वती शिशु मंदिर भांटा में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा -चंद्रप्रकाश खुंटे रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा -चंद्रप्रकाश खुंटे ने विद्यालय के‌ सभी आचार्यों सहित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक -शिक्षिकाओं का साल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा -चंद्रप्रकाश खुंटे ने शिक्षकों को देश व समाज का निर्माता बताया। शिक्षक समाज में लोगों के बीच ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।‌ इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर अपनी बात रखी तथा स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यक्रम संस्था के प्रधानाचार्य नारायण जायसवाल , भैया सुरेश डनसेना, मन्नु जायसवाल, नवल यादव, संतोष डनसेना सहित विद्यालय स्टाफ का योगदान रहा।