विधवा महिला से पासवर्ड पूछकर खाता से 8,40,715 रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.03.2024 को आरोपी प्रार्थिया के घर आकर प्रार्थिया के पति का पुराना पहचान होने से प्रार्थिया को आर. डी. खाता खोलने की बात कर मोबाइल मांग कर मोबाइल से पासवर्ड व एचडीएफसी बैंक का खाता व कोड पूछकर प्रार्थिया के खाता से 8,40,715 रुपए को अन्य खाता में ट्रांसफर कर दिया । प्रार्थिया के रिपोर्ट पर दिनांक 14.03.2024 को अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 420 भा.द. वि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया l आरोपी द्वारा विवेचना में सहयोग नहीं करने एवम प्रार्थिया को प्रकरण वापस लेने, पैसा नही देने, तथा मारपीट करने की धमकी दे रहा था जिस पर मामला गंभीर प्रकृति का होने से
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपराध धारा घटित करना स्वीकार किया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 420 भा.द.वि. का पाए जाने से आरोपी को दिनांक 25.04.2024 के 11:15 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा* के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. एच.एन. ताम्रकार, एस. एन. मिश्रा , आर. अरुण चंद्रा, शत्रुघ्न जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा।