
Chhattisgarhछत्तीसगढ
CG News : ड्यूटी के दौरान सोने का आरोप, हॉस्पिटल में डॉक्टर की पिटाई
रायगढ़ : रायगढ़ में निजी अस्पताल के एक सहायक डाॅक्टर की 2 युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। हाथ मुक्कों से उसे पीटने के साथ ही बाल पकड़कर खींचते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक डाॅक्टर भरत गुप्ता (27) ने थाने में रिपोर्ट में दर्ज कराई कि वह घरघोड़ा के टेंडा नवापारा के रहने वाला है। कुछ समय से चिरंजीवी दास नगर पहाड़ मंदिर के पास किराए के मकान में रहता है और राजप्रिय अस्पताल में असिस्टेंट डाॅक्टर के पद पर पदस्थ है।
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि विपुल सिंह के हाथ में दर्द था। उसी के लिए वह अस्पताल गया था। घटना के बाद डाॅक्टर की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज किया गया और विपुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दूसरे साथी की पतासाजी की जा रही है।