पैसे लेन देन की विवाद पर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, थाना जैजैपुर टीम की त्वरित कार्यवाही
जिला ब्यूरो सक्ती _ महेन्द्र कर्ष
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.02.24 को मृतक श्याम कर्ष पिता तिहारू राम कर्ष उम्र 33 साल निवासी चोरभट्ठी द्वारा आरोपी उमेश चन्द्रा से 1500 रूपये उधारी लिया था। उक्त उधारी रकम को शाम तक वापस लौटा देने को बोला था। आरोपी उमेश चन्द्रा शाम 06 बजे उधारी पैसा लेने अपने साथी सुरेश चन्द्रा निवासी अरसिया को साथ लेकर मृतक श्याम कर्ष के घर गया। श्याम कर्ष घर मे नही मिलने से बस्ती तरफ खोजने गया।
रास्ते में वैष्णवी मेडिकल के पास मृतक श्याम कर्ष मिला। तब आरोपी उमेश चन्द्रा द्वारा उधारी पैसा को मांगने लगा। पैसा नही देने पर उमेश चन्द्रा अपने सहयोगी सुरेश चन्द्रा के साथ मिलकर मृतक श्याम कर्ष को हांथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किया मौके पर उपस्थित ग्रामीणों/गवाहों के द्वारा समझाने पर अपने-अपने घर चले गये दिनांक 09.02.2024 को मृतक को आयी चोंट का ईलाज कराने परिजनो द्वारा जिला अस्पताल जाॅजगीर ईलाज कराने ले गये जिला अस्पताल जाॅजगीर से रिफर करने पर रामकृष्ण केयर बिलासपुर मे उसी दिनांक को भर्ती किया गया था।
ईलाज के दौरान मृतक श्याम कर्ष की मृत्यु हो जाने पर सिटी कोतवाली बिलासुपर से सूचना प्राप्त हुआ की श्याम कर्ष ईलाज के दौरान फौत हो गया है। सूचना प्राप्त होते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह (रा.पु.से.) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा त्चरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देशित किये जाने पर थाना जैजैपुर टीम द्वारा शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।