Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG BREAKING : रायपुर कलेक्ट्रेट में हादसा, अचानक गिर गई छत, इलाके में मचा हड़कंप

रायपुर : राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां कक्ष क्रमांक 8 में छत भरभराकर गिर गई. मलबे में कई सरकारी फाइलें दब गई हैं. हालांकि छुट्टी का दिन होने के कारण कमरे में कर्मचारी मौजूद नहीं थे, जिससे जनहानि होने से टल गई.

अंतरराष्ट्रीय लाल चंदन तस्करी: ED ने अब्दुल जाफर की 8.6 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में आंग्ल अभिलेख कोष्ठ के कक्ष की छत अचानक ढह गई. छुट्टी का दिन होने से कमरे में कोई कर्मचारी या आम जनता मौजूद नहीं थे, जिस कारण बड़ी घटना होने से बच गई. हालांकि छत के मलबे में कमरे में रखी सरकारी फाइलें मलबे और धूल में दब गईं.

Head Master Suspend: स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला हेडमास्टर सस्पेंड, संकुल समन्वयक पर भी कार्रवाई, FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि रायपुर कलेक्ट्रेट लंबे समय से मरम्मत नहीं होने की वजह से कमजोर हो चुका है. ऐसे में यहां रोजाना काम करने वाले सरकारी कर्मचारी और आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.