Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG BREAKING : ACB ने भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में मारी रेड, कई अधिकारी-कर्मचारी रडार में

रायपुर : भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर ईओडब्ल्यू ने आज सुबह नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई, आरंग सहित प्रदेश के अन्य जिलों में करीबन 20 ठिकानों पर छापा मारा है.

स्वर्गीय रमेश पासवान और विजय सिंह की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 27 को 

जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू ने तत्कालिक अभनपुर एसडीएम निर्भय साहू और तत्कालिक तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर स्थित घरों के साथ करीबन 17 से 20 अधिकारी-कर्मचारियों के स्थित ठिकानों पर पहुंची है. ईओडब्ल्यू की टीम इन ठिकानों पर संबंधित दस्तावेजों की तलाश कर रही है.

बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट में सामने आए कथित मुआवजा घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को चिट्ठी भेजी थी, जिस पर पीएमओ ने संज्ञान लिया है.

डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट में जिस तरह से मुआवजे में गड़बड़ी की गई, वह बहुत गंभीर मामला है. मैंने इस घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था. अब पीएमओ से जवाब मिला है. उन्होंने कहा कि”मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस मामले की गंभीरता को समझते हुए CBI जांच पर निर्णय लेगी ताकि दोषियों को सजा मिल सके.

BIG BREAKING: पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक शुरू, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारतमाला परियोजना में 43 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. इस मामले में राज्य कैबिनेट ने ईओडब्ल्यू से जांच कराने का फैसला लिया है, जिससे डॉ. महंत संतुष्ट नहीं थे.

Related Articles