Chhattisgarh
ACB की गिरफ्त में आदिम जाति कल्याण विभाग का रिश्वतखोर बाबू, 10 हजार की रिश्वत मांगते रंगे हाथों पकड़ा गया

बिलासपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार सुबह आदिम जाति कल्याण विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बाबू मनोज तोंडेकर ने अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि जारी करने के बदले 10 हजार रुपए की मांग की थी.
Police Constable Suicide: आरक्षक ने की आत्महत्या, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने आरोपी के खिलाफ ट्रैप की कार्रवाई की. जैसे ही बाबू ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया. एसीबी ने आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है और फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.