Chhattisgarh
ACB की कार्यवाही के बाद विद्युत विभाग का रिश्वतखोर जेईई कृष्ण कुमार गुप्ता सस्पेंड… इस जिले में किया गया अटैच

मुंगेली : मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में बिजली कनेक्शन से जुड़े कार्य के लिए आवेदक से रिश्वत वसूलने वाला विद्युत् वितरण विभाग का एक कनिष्ठ अभियंता निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में जेई को पड़ोसी जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अटैच कर दिया गया है।
वहीं पिछले दिनों विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता ने 15 हजार रुपये मांगे थे। रकम के इंतज़ाम होने पर पीड़ित जेई के पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि जूनियर इंजीनियर अपने निजी वाहन में बैठ कर रिश्वत ले रहा था इसी दौरान एसीबी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल आरोपी कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।