AAj Tak Ki khabar

अब LPG Gas Cylinder मिलेगी मात्र 450 रूपए मे, जानिए इन परिवारों को गैस सिलिंडर के लिए KYC करवाना अनिवार्य

अब LPG Gas Cylinder मिलेगी मात्र 450 रूपए मे, जानिए इन परिवारों को गैस सिलिंडर के लिए KYC करवाना अनिवार्य। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए खुश खबरी है। अब इस योजना के तहत 450 रूपए मे सिलेंडर पाने वाले लाभार्थी को केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इन परिवारों को अब सरकार ने राशन दुकानों पर भी केवाईसी करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जिसके तहत राशन दुकानों ने केवाईसी करना शुरू भी कर दिया है। सरकार ने राशन डीलर की पोश मशीन में जन आधार सीङ्क्षडग का ऑप्शन उपलब्ध करवाया है। इसके माध्यम से जन आधार सीङ्क्षडग केवाईसी हो जाएगी।



सिंगल चार्ज में 165KM की रफ़्तार से Ola-Ather की बैंड बजाने मार्केट में आ गई HERO की सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric Scooter आधुनिक फीचर्स के साथ

अब LPG Gas Cylinder मिलेगी मात्र 450 रूपए मे, जानिए इन परिवारों को गैस सिलिंडर के लिए KYC करवाना अनिवार्य 
जिले में विभिन्न कंपनियों की गैस एजेंसियों के करीब 1.45 लाख से अधिक उज्ज्वला गैस उपभोक्ता है। गैस एजेंसियों की संख्या कम होने पर अभी तक बडी संख्या में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में जनाधार सीङ्क्षडग नहीं करवा पाए है। ऐसे उज्ज्वला परिवारों का डाटा सरकार ने जिला रसद अधिकारियों को उपलब्ध करवा दिया है और राशन दुकानों पर स्थित पोश मशीन में जन आधार सीङ्क्षडग का ऑप्शन उपलब्ध करवाते हुए सीङ्क्षडग की सुविधा प्रदान की है। लाभार्थी परिवारों ने इस पर काम करवाना शुरू कर दिया है। इस कार्य की सरकार के स्तर पर मॉनीटङ्क्षरग भी करवाई जा रही है।

अब तक 32 हजार परिवारों की नही हुई kyc 

जिले में उज्ज्वला योजना के तहत 1.45 लाख परिवार है। इसमें से करीब 32 हजार परिवारों की अभी तक जन आधार सीङ्क्षडग नही हुई है। इन परिवारों को भी गैस सब्सिडी का लाभ उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने राशन दुकानों पर केवाईसी की सुविधा उपलब्ध करवाई है। संबंधित परिवार गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एलपीजी आईडी को जन आधार से जुडवा कर अपनी केवाईसी पूरी करें।

सरकार ने राशन डीलर की बढ़ेगी आय

राशन दुकानों पर केवाईसी से राशन डीलर को अतिरिक्त आय उपलब्ध हो सकेगी। सरकार ने राशन डीलर के केवाईसी करने पर प्रति केवाईसी 5 रूपए निर्धारित किया है। डीलर द्वारा जितनी केवाईसी की जाएगी उसके हिसाब से उसे रूपए मिलेंगे। उज्ज्वला उपभोक्ताओं को राज्य सरकार ने राशन की दुकानों पर जनाधार सीङ्क्षडग की सुविधा दी है। नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर एलपीजी आईडी को जनआधार से जोड ले। यह कार्य पोश मशीन से होगा।

जनआधार केवाईसी कराना अनिवार्य

उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अब जनआधार केवाईसी कराना अनिवार्य है,तभी उन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। जिले के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों में से 32 हजार ने अब तक केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे में अब उपभोक्ता नजदीकी राशन दुकानों पर ही केवाईसी करा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *