Automobile

अब जोरदार माइलेज और सबसे कम कीमत मे पाए Bajaj की शानदार स्टाइलिश बाइक जाने कितनी है कीमत

अब जोरदार माइलेज और सबसे कम कीमत मे पाए Bajaj की शानदार स्टाइलिश बाइक जाने कितनी है कीमतअब जोरदार माइलेज और सबसे कम कीमत मे पाए Bajaj की शानदार स्टाइलिश बाइक जाने कितनी है कीमत

अब जोरदार माइलेज और सबसे कम की मत मे पाए Bajaj की शानदार स्टाइलिश बाइक जाने कितनी है कीमत आपको पहले ही बता दे की इन बाईको को आप सेकंड हैंड ले सकते है ,इसके साथ ही इसमें फीचर्स काफी क्लासी देखने को मिल जाते हैं और साथ ही माइलेज भी इसका किसी से कम नहीं है।जैसा की आप लोग जानते है की आज के समय में मार्केट में सेकंड हैंड बाइक की डिमांड बहुत ज्यादा है.




Latest फीचर्स के साथ Creta की छुट्टी करने आ गयी Maruti WagonR की दबंग बाज माइलेज वाली कार

अब जोरदार माइलेज और सबसे कम कीमत मे पाए Bajaj की शानदार स्टाइलिश बाइक जाने कितनी है कीमत

लोगों को कम पैसे में अच्छी डील मिल जा रही है जिसके वजह से लोग इसके पीछे भाग रहे हैं. अभी सेकंड हैंड बाइक के कुछ ऑफर आए है. उन बाइक में हीरो स्प्लेंडर, बजाज प्लैटिना और टीवीएस स्पोर्ट जैसी बाइक मौजूद है , इन बाईको को आप नीचे स्क्रॉल करके देख सकते है तथा इनके मालिक से संपर्क करके ले सकते है।

अब हसीनाओ के दिलो पे राज़ करने आ रहा Vivo V17s स्मार्टफोन जाने इसकी खासियत क्या होगी कीमत

सिंगल-सिलेंडर इंजन

Bajaj Platina में 115.45CC का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल जाता है, जो की 8.4bhp की पावर और 9.81 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने की झमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

माइलेज और क़ीमत

Bajaj Platina में आपको 70kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है, जो इस बाइक को ग्राहकों के लिए पसंद करने योग्य बना देता है। Bajaj Platina को कंपनी द्वारा 70,400 रुपये (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 74,061 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक पहुंच जाती है।

Business Idea: अब सिर्फ 400 से शुरू किया था ये बिज़नेस आज कमा रहे है लाखो रुपये महीना ओ भी घर बैठे

अब जोरदार माइलेज और सबसे कम कीमत मे पाए Bajaj की शानदार स्टाइलिश बाइक जाने कितनी है कीमत

Bajaj Platina फीचर्स

Bajaj Platina में आपको लॉन्ग क्विल्टेड सीट, चौड़ा पिलियन फुटरेस्ट, ट्यूबलैस टायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी डीआरएल्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल चैनल एबीएस जैसे रॉयल फीचर्स मिल जाते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *