Automobile

अब कार जैसे कैमरा और फॉग लैंप के साथ आ रही TVS की लेटेस्ट फीचर्स वालो क्रूज बाइक

अब कार जैसे कैमरा और फॉग लैंप के साथ आ रही TVS की लेटेस्ट फीचर्स वालो क्रूज बाइक। भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस अपने रेसिंग और दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती है। TVS Apache टीवीएस की सबसे सफलतम बाइक्स में से एक है। अभी हाल में ही टीवीएस ने अपनी एक नई रेट्रो कैफ़े रेसर बाइक TVS Ronin को लांच किया था.




जिसे भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके बाद अब टीवीएस ने भारत मोबिलिटी शो में टीवीएस रोनिन  का स्क्रैंबलडन वर्जन TVS Ryoma को शोकेस किया है।

Also read this:-120km की धाकड़ रेंज वाली इलेक्ट्रिक को खरीदने में लगेंगे मात्र जेब में 42 रुपए जानें क्या है कारण

Features of TVS Ryoma

इस बाइक का लुक काफी बोल्ड और  मस्कुलर है। इसकी  डिजाइन ही बेहतरीन है।  इस बाइक में आगे और पीछे इनबिल्ट कैमरा मिलता है और एक बड़ा डिस्प्ले भी मिलता है। यही नहीं इस बाइक में फोग लैंप भी मिलता है। इसकी टायर काफी चौड़ी है जो काफी अच्छा ग्रिप देती है।

TVS Ryoma price and launch date

इस गाड़ी को लोगों का काफी अट्रैक्शन मिल रहा है। लोगों का कहना है की मार्केट में लांच होते ही  यह  गाड़ी धूम मचा देगी। हालांकि, इसके कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में टीवीएस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

Also read this:-Ration Card Renewal: राशन कार्ड नवीनीकरण हुआ जरूरी जानिए 30 लाख लोगों ने किया आवेदन जाने संपूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *