आमरण अनशन में बैठे भूविस्थापितों के समर्थन में उतरे मजदूर पंचायत कोयला धानी भू विस्थापित किसान संघ और ऊर्जा धानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति

कोरबा – 1 सितंबर 2023 से मलगाव के ओबी प्वाइंट पर रोजगार के पुराने प्रकरण और मनमाने तरीके से बिना किसी एक्ट प्रावधान के एसईसीएल दीपका प्रबंधन द्वारा खाता समायोजन कर शपथ पत्र तैयार करवाकर वहां बैठे हमारे भूविस्थापित साथी प्रकाश कोराम भागीरथी यादव और रामाधार जी को नौकरी से वंचित रखा गया है जिसे लेकर साथियों ने कई बार लिखित शिकायत दीपका प्रबंधन और बिलासपुर मुख्यालय तक किया और इस मामले को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर किया लेकिन आज तक दीपका प्रबन्धन के कानों में बात तक नही पहुंची अंततः सभी भूविस्थापित साथियों ने मिलकर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का रास्ता इख्तियार किया और मलगांव के फेस पर पंडाल लगाकर बैठ गए आज कोयला धानी भू विस्थापित किसान संघ के अध्यक्ष और कोयला मजदूर पंचायत के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह तंवर ने भूविस्थापितो के इस आमरण अनशन को अपना समर्थन दिया और सभी चारो परियोजना कोरबा कुसमुंडा गेवरा और दीपका के सभी भूविस्थापित साथियों से अपील की वो सभी भूविस्थापित एक हों और इस आंदोलन में भूविस्थापित भाइयों का सहयोग करे और आने वाले समय में एकजुट होकर इस दानव रूपी एसईसीएल प्रबंधन से अपने हक और अधिकार के लिए लड़ें तभी हम सभी भूविस्थापितों को अपना हक और अधिकार मिल पाएगा सभी को एक मंच पर एक साथ आने की अपील की इस दौरान ऊर्जा धानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति के केन्द्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष राठौर दिलहरन महंत और कोयला मजदूर पंचायत के रिंकू राज अजय राय सिंह अशोक यादव संजय यादव ललित पटेल दीपक चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *