BREAKING/आकाशीय बिजली की चपेट में आए ६ मवेशी,मौके पर हुई मौत,कुसमुंडा क्षेत्र की घटना….

कोरबा – बारिश का मौसम जाते-जाते अपना कहर बरपाता जा रहा है,मंगलवार को गरज-चमक के बीच रूक-रूक कर रिमझिम बारिश हुई। इस बीच शि सर्वमंगला मंदिर के पास सोनपुरी में आकाशीय बिजली गिरी। मैदान में चर रहे मवेशी चपेट में आ गए। इससे 6 मवेशियों की मौत हो गई। पशुओं की मौत से पशुपालकों को नुकसान पहुंचा है। को जिले में लगातार मौसम परिवर्तन और आकाशीय बिजली गिरने से घटनाएं घटित हो रही है। इसकी चपेट में कई व्यक्ति भी आ रहे हैं।