Aaj ka Rashifal: जानिए 12 राशियों का दैनिक राशिफल, सावन का तीसरा सोमवार होगा बहोत ही खास

Aaj ka Rashifal: जानिए 12 राशियों का दैनिक राशिफल, सावन का तीसरा सोमवार होगा बहोत ही खास इस बार कुंवारी कन्याओं के लिए बेहद खास रहने वाला है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव का स्मरण करने और ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसके साथ ही, यदि आप जल में मिश्री मिलाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करती हैं, तो आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने का आशीर्वाद मिलता है। यह पावन दिन केवल कन्याओं के लिए ही नहीं, बल्कि विभिन्न राशियों के लिए भी शुभ संयोग लेकर आया है मेष राशि के जातकों को किसी खास व्यक्ति के प्रति आकर्षण महसूस हो सकता है। देखिये क्या कहती है आप की राशि।
12 राशियों का दैनिक राशिफल
वृषभ राशि के लिए राजनीति के क्षेत्र में नए संपर्क भविष्य में लाभदायक साबित होंगे। मिथुन राशि वाले जातकों को मनपसंद समाचार मिलने से प्रसन्नता का अनुभव होगा। कन्या राशि के लोगों को सरकारी या राज्य पक्ष के कार्यों में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं। वृश्चिक राशि के जातकों के लिए विदेश यात्रा के शुभ अवसर बन सकते हैं। धनु और मकर राशि वालों को इस दिन आर्थिक लाभ के साथ-साथ मान-सम्मान और ख्याति भी प्राप्त होगी। कुंभ राशि के व्यक्तियों के लिए भूमि और संपत्ति से जुड़े कार्यों में मुनाफा होने की संभावना है। आईये जानते है सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल।
मेष राशि Mesh Rashi
मेष राशि का राशिफल कार्यशैली से लोग प्रभावित होंगे. आप किसी व्यक्ति विशेष से आकर्षित होंगे. संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए दिन अनुकूल रहने की संभावना है. आप आजीविका के साधनों को बढ़ाने में लगे रहेंगे.
वृषभ राशि Vrishabh Rashi
वृषभ राशि का राशि फल जिन लोगों पर आप अति विश्वास कर रहे हैं, वे आपको धोखा देने में लगे हैं. सतर्क रहें. धैर्य और संयम आपको सफलता देगा. राजनीतिक नया परिचय लाभदायक रहेगा.
मिथुन राशि Mithun Rashi
मिथुन राशि का राशिफल पारिवारिक विवादों के कारण आप तनाव में रहेंगे. मन अनुकूल समाचार मिलने से खुश होंगे. बहनों के विवाह की चिंता रहेगी. पिता के व्यवसाय में आपकी रुचि बढ़ेगी.
कर्क राशि Cancer Horoscope
कर्क राशि का राशिफल समय रहते विवादों को सुलझा लें. आप सामाजिक आयोजनों का हिस्सा बनेंगे. घर-परिवार में मांगलिक आयोजनों की रूपरेखा बनेगी. धन का प्रबंध करने में कष्ट होगा.
सिंह राशि Leo Horoscope
सिंह रही का राशिफल आलसी प्रवृत्ति को त्यागें. संतान की बुरी आदतों के कारण आप परेशान रहेंगे. परिवार में शुभ कार्य का निर्णय होगा. सद्भाव से लिए गए निर्णय सार्थक होंगे. किसी से बात करते वक्त अपनी बात कहने में संकोच करेंगे.
कन्या राशि का राशिफल Virgo Horoscope
कन्या राशि का राशिफल काम को टालना बंद करें और समझदारी व जिम्मेदारी से कार्य पूर्ण करें. दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी. कार्यस्थल पर आपकी बुद्धिमानी से समस्या का समाधान हो सकेगा. राज्य पक्ष के कामों में सफलता मिलने के योग हैं.
तुला राशि का राशिफल Libra Horoscope
तुला राशि का राशिफल आपको हर बात याद दिलानी पड़ती है. अपनी भूलने की आदत के कारण जीवनसाथी से विवाद, मतभेद होंगे. कार्य में नुकसान से मनोबल कमजोर होगा. उधार दिया पैसा बड़ी मुश्किल से वापस आएगा.
वृश्चिक राशिफल Horoscope Scorpio
वृश्चिक राशि का राशिफल अपने कार्य की व्यस्तता के कारण जरूरी कार्य अधूरे ही रहेंगे. मित्रों एवं सहयोगियों पर अधिक विश्वास नहीं करना चाहिए. व्यापार के निर्णय सोच-समझकर लें. विदेश जाने के योग हैं.
धनु राशिफल(Horoscope Dhanu Rashi
धनु राशि का राशिफल अपने हुनर से लोगों को अचंभित करेंगे. आर्थिक लाभ होगा और ख्याति भी मिलेगी. खान-पान में अनियमितता से कष्ट हो सकता है. व्यापार में कल्पना के अनुसार परिणाम आएंगे. सामाजिक कार्यों में आपकी अहम भूमिका रहेगी.
मकर राशि का राशिफल Horoscope Capricorn
मकर राशि का राशिफल स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान होगा. धन संपत्ति के कामों में प्रबल सफलता मिलने के योग हैं. कार्यस्थल पर विवादों से दूर रहें. कर्मचारियों से परेशान रहेंगे.
कुंभ राशि का राशिफल Aquarius Horoscope
कुंभ राशि का राशिफल काम की व्यस्तता में निजी जीवन को नजरअंदाज न करें. आय से अधिक व्यय होने से बजट बिगड़ सकता है. कष्ट से मुक्ति मिलेगी. आज हनुमान जी को ध्वज अर्पण जरूर करें. परिचय क्षेत्र का विस्तार होगा.