जानिए आप के आधार कार्ड से क्या-क्या लिंक करना अनिवार्य है, आधार कार्ड से लिंक करने की प्रोसेस स्टेप टू स्टेप

जानिए आप के आधार कार्ड से क्या-क्या लिंक करना अनिवार्य है, आधार कार्ड से लिंक करने की प्रोसेस स्टेप टू स्टेप आधार कार्ड सिर्फ दस्तावेज नहीं है, बल्कि ये हर देशवासी की पहचान से जुड़ चुका है। वृद्ध से लेकर बच्चों तक सभी के पास अपने-अपने आधार कार्ड है। केवाईसी (Know Your Customer) के तहत राशन कार्ड से लेकर बैंक तक सब जगह आधार कार्ड लिंक करवाया जा रहा है। आईये जानते है सम्पूर्ण जानकारी।
Let us know where your Aadhar card should be linked
- बैंक से लिंक करना
- पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक करना
- गैस कनेक्शन एजेंसी से लिंक करना
- राशन कार्ड से लिंक करना
- नौकरीपेशा वालों के लिए
- पीएफ खाते से आधार लिंक करना
इस सभी डॉक्यूमेंट से लिंक करना जरुरी। ऊपर बताए गए सभी जगहों पर आपका आधार कार्ड लिंक होना अब अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा अगर आप किसी सरकारी स्कीम का फायदा उठा रहे हैं, तो उस स्कीम के साथ आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है। अगर आपके बैंक खाते में किसी तरह की सब्सिडी आती है, तो वे आधार से लिंक न होने पर रूक सकती है। इसलिए बैंक का आधार से लिंक होना काफी जरूरी है।
Let us know how you can link Aadhaar with the bank
- स्टेप 1- अपने सभी डॉक्यूमेंट कलेक्ट कर लें. इनमें आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल, पासबुक की फोटोकॉपी इत्यादि
- स्टेप 2- अब बैंक में जाकर अपनी मांग बताएं और फॉर्म लें। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भर लें।
Now let us know how to link Aadhaar with PAN Card
- स्टेप 1- सबसे पहले टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2- यहां आपको लिंक आधार का ऑप्शन दिखाई देगा।
- स्टेप 3- इस पर क्लिक कर, पैन और आधार नंबर दर्ज करें।
- स्टेप 4- फिर रिजर्स्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- स्टेप 5- इसके बाद I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI इस पर ओके करें।
- स्टेप 6- जिसके बाद आपको Pan Has Been Linked Successfully का मैसेज आएगा।
How to link Aadhaar with Ration Card?
- स्टेप 1- सबसे पहले मेरा केवाईसी और Aadhaar FaceRD डाउनलोड करना होगा।
- स्टेप 2- इसके बाद एप ओपन कर, लोकेशन दर्ज करें।
- स्टेप 3- फिर आपको आधार नंबर, कैप्चा और मिला गया ओटीपी दर्ज करना होगा।
- स्टेप 4- फिर सभी जानकारी स्क्रीन पर शॉ हो जाएगी। जिसके बाद face-e-kyc ऑप्शन चुने।
- स्टेप 5- जिसके बाद कैमरा ऑन होगा, फोटो क्लिक कर सबमिट करें।
- स्टेप 6- अंत में आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।
इन स्टेप को फॉलो कर लिंक कर सकते है कई लोगों का ई-केवाईसी हो चुका होगा, लेकिन उन्हें कनफ्यूज होगी कि क्या हमारा ई-केवाईसी हो चुका है या नहीं। आप नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए ई-केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
How to link Aadhaar with LPG connection?
LPG कनेक्शन से आधार कैसे लिंक करें? ये आप एलपीजी गैस कनेक्शन की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको Aadhaar FaceRD डाउनलोड करना होगा।