आ गयी दुनिया की First लंबी दूरी वाली Luxury Train, फर्राटेदार स्पीड से पटरी पर भागने जानिए ट्रैक पर उतरने का सही Time
आ गयी दुनिया की First लंबी दूरी वाली Luxury Train, फर्राटेदार स्पीड से पटरी पर भागने जानिए ट्रैक पर उतरने का सही Time देश की पहली लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेन ट्रैक पर उतरने को तैयार हो रही है. इसकी स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह चीते से भी तेज स्पीड से दौड़ेगी. जिसकी स्पीड 130 किमी. प्रति घंटे तक होती है. इस ट्रेन के ट्रैक पर उतरने का समय लगभग तय हो गया है. इस ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद सभी का मन एक बार सफर करने का जरूर करेगा.
रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार बदलाव करता जा रहा है. सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत से लेकर आम लोगों की राजधानी यानी अमृतभारत ट्रेन दौड़ रही हैं.अब एक और लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेन यानी स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़ने को तैयार हो रही है.
Also read this:-गाय और भैंस के दूध की क्षमता बढ़ाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बस करना होगा इतना सा काम और देखे 1 दिन में देगी 20 से 25 लीटर तक आसानी से दूध जानिए
मंत्रालय के अनुसार यह ट्रेन 100 दिन के प्लान में भी शामिल है. इस तरह माना जाए कि सितंबर यह ट्रेन ट्रैक पर आ जाएगी और लोग इस ट्रेन से लंबी दूरी का सफर सुविधाजनक ढंग से पूरी कर सकेंगे. रेलवे के अनुसार स्लीपर वंदेभारत को उन लंबे रूटों पर चलाया जाएगा, जहां पर राजधानी ट्रेनें चल रही हैं और पहुंचने में काफी समय लगाती हैं
राजधानी की तरह तीन श्रेणियां होंगी
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस में 16 कोच होंगे. इसमें राजधानी की तरह थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के कोच होंगे. बर्थ, एयर डक्ट, केबल डक्ट, वॉशरूम के डिजाइन भी राजधानी से अलग होंगे. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी. प्रति घंटे होगी, जिससे लंबी दूरी कम समय में पूरी की जा सके.
प्रथम श्रेणी कोच में अतिरिक्त सुविधाएं होंगी
जिस तरह वंदेभारत में चेयरकार और एग्जक्यूटिव क्लास में फर्क होता है. उसी तरह थर्ड व सेकेंड एसी की तुलना में फर्स्ट एसी में अधिक सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी. इसमें बर्थ और गद्देदार होंगी. कोशिश की जा रही है कि फ्लाइट जैसी सुविधाएं इस श्रेणी के यात्रियों को दी जाएं. इसके अलावा अन्य श्रेणी की तुलना में इसमें खाना-पान भी खास होगा. इसके अलावा इन कोचों में अटेंडेंट की संख्या भी अधिक होगी. जो यात्री के सहयोग के लिए तुरंत मौजूद रहेंगे.
Also read this:-लुक और माइलेज से बूढ़े से लेकर नवजवानों के दिलो में खलबली मचाने इस दिन आ रही 90’s की अपडेटेड फीचर्स में Bullet की वाट लगाने Rajdoot Cruiser Bike