CG News : भारी-भरकम बिजली बिल से परेशान युवक, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन

बलौदाबाजार : जिले में बिजली विभाग की मनमानी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ग्राम सुढ़हेला निवासी विश्वनाथ भारद्वाज मंगलवार को गले में स्मार्ट मीटर लटकाए हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनकी शिकायत है कि विभाग ने आठ महीनों तक कोई बिजली बिल नहीं थमाया और अचानक उन्हें 22 हजार रुपए का भारी-भरकम बिल दे दिया गया।
जिले के निजी उर्वरक व्यापारियों का किया गया औचक निरीक्षण
विश्वनाथ ने बताया कि पुराने मीटर से उनका मासिक बिल कभी भी 200 रुपए से ज्यादा नहीं आता था। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद 8 महीने तक कोई बिल जारी नहीं हुआ। अचानक आए 22 हजार रुपए के बिल ने उन्हें बिजली के झटके से ज्यादा बड़ा झटका दे दिया।
Chhattisgarh : घर में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
उन्होंने बताया कि जब वह शिकायत लेकर बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय पहुंचे तो अधिकारियों ने शुरुआत में टालमटोल करते हुए कहा कि यह बिल हर हाल में पटाना पड़ेगा। बाद में मुख्यालय स्तर पर जांच के बाद बिल को घटाकर लगभग 10,800 रुपए कर दिया गया। बावजूद इसके विश्वनाथ ने इसे मनमाना बिल बताते हुए विरोध जताया और गले में मीटर लटकाकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा।
कटघोरा वनमंडल: 26 हाथियों का दल 4 दिन बाद पहुंचा जातापहाड़, ग्रामीणों में दहशत
गौरतलब है कि जिलेभर से स्मार्ट मीटर और मनमाने बिजली बिलों की शिकायतें लगातार आ रही हैं। उपभोक्ता जब बिजली कार्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, बल्कि उन्हें केवल बिल चुकाने की सलाह दी जाती है। अब देखना होगा कि इस मामले में बिजली विभाग क्या कदम उठाता है और क्या ग्रामीणों की परेशानी का समाधान हो पाता है।