Chhattisgarh: आवास न मिलने से आहत युवक ने कलेक्ट्रेट के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पेट्रोल छिड़कते ही मचा हड़कंप

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पीड़ित युवक आवास नहीं मिलने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. कलेक्ट्रेट के सामने सुरक्षा कर्मियों ने युवक को धर दबोचा और उसे नहलाकर तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया.
CG News: तहसील कार्यालय में ACB का छापा, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया बाबू
बताया जा रहा है कि ग्राम डोमा निवासी पीड़ित करण सोनकर जिला प्रशासन को 6 से 7 बार आवास के लिए आवेदन कर चुका है, लेकिन युवक के आवास को लेकर अब तक कोई भी विचार प्रशासन ने नहीं किया है. इससे परेशान होकर युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया, ताकि यह कदम उठाने से उसकी परेशानी को कोई सुन सके और उसकी मदद कर सके.
दो दिनो से लापता युवक का शव उसके ही घर के कुएं से मिला, बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव का मामला